कोरोना बना काल / पत्नी छोड़ गई, लॉकडाउन में काम भी छूटा... परेशान मजदूर ने किया सुसाइड

Wife left, work in lockdown also dropped ... Troubled laborer commits suicide
X
Wife left, work in lockdown also dropped ... Troubled laborer commits suicide

  • आर्थिक तंगी से परेशान था मजदूर
  • छत के पाइप में कपड़े से फंदा बांधकर फांसी लगाई

दैनिक भास्कर

May 15, 2020, 06:13 AM IST

अजमेर. लाॅकडाउन के दाैरान परिवार से अलग अकेलेपन का बाेझ, बेराेजगारी और आर्थिक तंगी के कारण पंचशील नगर इलाके में एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनाें काे साैंप दिया।

पुलिस के अनुसार मृतक 27 वर्षीय सांवरा पुत्र सत्यनारायण मूल रूप से अरांई रेगर माेहल्ले का निवासी था, लेकिन करीब तीन साल से अजमेर में पंचशील नगर इलाके में किराए के कमरे में रह रहा था। सांवरा का पत्नी से विवाद था, इसलिए पत्नी पहले ही उसे छाेड़कर जा चुकी थी, वह किराए के कमरे में अपनी मां के साथ रहता था।

लाॅकडाउन शुरू हाेने से कुछ दिन पहले मां भी अरांई चली गई थी। लाॅकडाउन में सांवरा यहीं फंसा रह गया था। बेराेजगार हाेने के कारण आर्थिक तंगी का शिकार था। अकेलेपन में अवसाद ने उसे घेर लिया था। बुधवार रात उसने कमरे की छत के पाइप में कपड़े से फंदा बांधकर फांसी लगा ली। गुरुवार सुबह मकान मालिक ने उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से काेई जवाब नहीं आने पर छत की झीरी में से भीतर देखा ताे सांवरा का शव लटक रहा था।

काम छूटने से था ज्यादा परेशान

सूचना पर क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस दल ने माैके पर पहुंच कर शव और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक का सुसाइड नाेट नहीं मिला है। अरांई से पहुंचे उसके परिजनाें के बयान दर्ज कर पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम करवा साैंप दिया। परिजनाें के बयान में यह बात सामने आई है कि सांवरा पत्नी के जाने के बाद अवसाद में था, लाॅकडाउन के कारण उसका काम-धंधा छूट गया था। इससे वह और ज्यादा परेशान हाे गया था।

आज का राशिफल

पाएं अपना तीनों तरह का राशिफल, रोजाना