- रानी का बाग के जसविंदर को जम्मू बॉर्डर से वापस भेज दिया गया
दैनिक भास्कर
May 11, 2020, 06:43 AM ISTअमृतसर. लॉकडाउन के कारण अपने नवजन्मे बेटे को देखने जम्मू नहीं पहुंच पाने और आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने शनिवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रानी का बाग में किराए पर रह रहा जसविंदर सिंह (38) मूलरूप से दिल्ली का रहने वाला था। वह 4-5 साल से अमृतसर में रह रहा था और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। पुलिस के मुताबिक उसकी पत्नी को जम्मू (मायके) में मार्च महीने में बेटा हुआ था। युवक ने अपने बेटे को देखने जाने की कोशिश की, लेकिन उसे लखनपुर से आगे जम्मू में दाखिल नहीं होने दिया गया।
इस बात का जिक्र उसने सुसाइड नोट में भी किया है। जिसमें उसने लिखा है कि वह सबके काम आता रहा है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी में उसे किसी ने नहीं पूछा। वहीं वह अपने नवजन्मे बेटे से भी नहीं मिल पाया। वहीं उसकी मां शहर में ही वृद्ध आश्रम में रह रही थी। रानी का बाग से पहले वह शरीफपुरा में किराए पर रहता था। पति की आत्महत्या की खबर के बाद उसकी पत्नी भी अमृतसर में पहुंच गई।