मौत / लॉकडाउन से परेशान हो टेंपो चालक ने कर ली आत्महत्या

X

दैनिक भास्कर

May 17, 2020, 05:00 AM IST

सिसई. लॉकडाउन के कारण बैंक का किस्त नहीं देने को लेकर पति पत्नी की आपसी झगड़े में पति ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला सिसई थाना क्षेत्र के बरगांव नदी टोली की है। 28 वर्षीय कृष्णा महली बैंक से लोन लेकर टेंपो लिया था। लेकिन लॉकडाउन होने के कारण टेंपो नहीं चल रहा था। जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया था। राशन कार्ड भी नहीं बना है। हालांकि उसकी आर्थिक तंगी को देखते हुए बरगांव के मुखिया कृष्णा उरांव उसे पिछले सप्ताह 10 किग्रा चावल दिया था। साथ ही राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देने काे कहा था। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उसे आवास दिया गया था। जिसकी अग्रिम राशि 40 हजार रुपए निकल चुका है। बताया गया कि पत्नी से झगड़ा होने के बाद वह गुस्से में घर के दरवाजा को बंद कर लिया और कीटनाशक दवा को खा लिया। बहुत देर होने के बाद जब कृष्णा दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी शांति देवी हो हल्ला करने लगी, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दरवाजा तोड़कर घर के अंदर गए तो कृष्णा बेहोश पड़ा देखा। उसके सामने कीटनाशक दवा भी रखा हुआ था। उसे बेहोशी हालत में ग्रामीणों ने सिसई रेफरल अस्पताल लाया, जहां इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने गुमला सदर रेफर कर दिया। गुमला सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कृष्णा की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक की मां बसंती देवी ने बताया कि टेंपो नहीं चलने से वह परेशान था। मृतक कृष्णा महली के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं।

आज का राशिफल

पाएं अपना तीनों तरह का राशिफल, रोजाना