दर्दनाक / आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, लॉकडाउन में 47 दिनों से बंद था धंधा

Financially strapped youth commits suicide, business was closed for 47 days in lockdown
X
Financially strapped youth commits suicide, business was closed for 47 days in lockdown

  • गया की घटना, विष्णुपद इलाके में रहता था युवक

दैनिक भास्कर

May 10, 2020, 06:53 AM IST

गया. शहर के विष्णुपद थाना के नई सड़क उपरडीह मुहल्ले में शनिवार सुबह एक युवक ने आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी के बाद मुहल्ले के लोग सन्न रह गए। सूचना के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। 
बताया जा रहा कि 38 वर्षीय राजेश राउत का छोटा-मोटा पेड़ा का कारोबार विष्णुपद मंदिर के समीप चलता था। कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन के बीच उसका कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया था। पिछले 47 दिनों से उसका धंधा बंद था तो दूसरी ओर घर चलाने के लिए पैसे की कमी होने लगी थी। एक सप्ताह से तंगी बढ़ने लगी थी, जिससे परिवार के लोग परेशान थे। राजेश ने कई लोगों से मदद मांगी पर किसी ने पांच सौ की भी मदद नहीं की। पति की मौत के बाद पत्नी विभा का बुरा हाल था। वह दहाड़ें मारकर रोते हुए कहे जा रही थी, यदि किसी ने भी मेरे पति को सिर्फ 500 रुपए दे दिए होते तो मेरा पति सलामत होता। 

किसी ने नहीं की मदद, बच्चों के दूध के पैसे जुगाड़ नहीं कर पाया तो दे दी जान

मदद नहीं मिलने से राजेश की हताशा बढ़ती ही जा रही थी। पत्नी और बच्चों की उदासी देखी नहीं जा रही थी। डेढ़ माह में जमा रुपए निकल गए थे। खाना तो दूर, बच्चों के लिए दूध तक के पैसे नहीं थे। राजेश ने राशन कार्ड नहीं होने की स्थिति में नाम जुड़वाने के लिए भी काफी हाथ-पांव मारा, तो उसमें भी सफल नहीं हो सका। आखिरकार पंखे से साड़ी को फंदा लगाकर शनिवार को खुदकुशी कर ली।

आज का राशिफल

पाएं अपना तीनों तरह का राशिफल, रोजाना