विज्ञापन

कोरोना के भय से अस्पताल में फांसी लगा जान दी

Kanpur	 Bureauकानपुर ब्यूरो Updated Sun, 03 May 2020 11:21 PM IST
विज्ञापन
मानवता की हत्या... कन्नौज के जिला अस्पताल में आत्महत्या करने वाले पशु चालक के शव को पोस्टमार्टम हा?
मानवता की हत्या... कन्नौज के जिला अस्पताल में आत्महत्या करने वाले पशु चालक के शव को पोस्टमार्टम हा? - फोटो : KANNAUJ
ख़बर सुनें
कन्नौज। कोरोना के भय से पशु पालक ने जिला अस्पताल परिसर में खड़े पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली। घटना रविवार सुबह छह बजे पता चली। पेड़ से करीब 25 फीट की ऊंचाई पर शव झूलता देखकर चिकित्सकों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। क्रेन की मदद से पुलिस ने शव उतारवाया। मृतक घर में अकेला रहता था और बकरियों का पालने काम करता था। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस का संवेदनहीन चेहरा भी सामने आया। उसने शव को नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी से पोस्टमार्टम के भेजा।
विज्ञापन

शहर के नखासा मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय पप्पू पुत्र रतन लाल घर में अकेला रहता था। इधर, करीब पांच दिनों से बुखार और पीठ में दर्द होने से वह परेशान था। बताते हैं कि खुद को कोरोना हो जाने की बात कहकर किसी को भी पास आने नहीं देता था। यही बात उसके पड़ोसियों सुरेश, श्याम और सूरज ने भी कही। सीएमएस यूसी चतुर्वेदी ने बताया कि एक मई को पप्पू थर्मल स्कैनिंग कराने आया था। हालात सामान्य थी। पीठ दर्द होने पर उसे चिकित्सकों ने दवा दी थी लेकिन शनिवार रात किसी समय वह जिला अस्पताल पहुंच गया। एक पेड़ पर चढ़कर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताते हैं कि पप्पू सुबह-शाम बकरियां चराने जाता था। माता-पिता की मौत के बाद तीन बहन रानी, गिन्नो और गुड्डी की शादी हो चुकी है। छोटा भाई राम सेवक हरदोई के असलापुर गांव में रहने वाले मामा छुटकुन्नू के साथ रहता है। 28 अप्रैल से पीठदर्द के साथ बुखार होने पर पड़ोसियों को उसने कोरोना होने की बात कही थी। पड़ोसी आलोक और चचेरे भाई मनोहर के कहने पर वह एक मई को जिला अस्पताल जांच कराने पहुंचा। हालात सामान्य देख चिकित्सकों ने दवा देकर उसे घर भेज दिया था लेकिन शनिवार रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
रविवार सुबह चिकित्सकों और स्टाफ के लोगों ने शव झूलता देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से शव नीचे उतारा और पड़ोसियों व भाई को जानकारी दी। सूचना पर एसडीएम शैलेश कुमार, सीओ श्रीकांत प्रजापति और कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने भी पहुंच कर जानकारी की। पप्पू का शव क्रेन से उतारने के बाद जिला अस्पताल चौकी प्रभारी प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल गेट के पास उसका शव रखवा दिया। उसके गले से फंदा भी नहीं काटा। हैरान कर देने वाली बात तो यह रही कि पंचनामा के बाद नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

Spotlight

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Election
  • Downloads

Follow Us