MyCity App MyCity App

Lockdown: देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी में बच्ची की मौत, पिता का आरोप-पुलिस ने अस्पताल ले जाने से रोका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Updated Wed, 15 Apr 2020 11:58 PM IST
विज्ञापन
Coronavirus Lockdown Uttarakhand: Girl Death in dehradun seal area Bhagat Singh colony
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर

विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए
अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें

Subscribe Now
ख़बर सुनें

सार

  • पिता के अस्पताल ले जाने से रोकने के आरोप को पुलिस ने बताया निराधार
  • नौ अप्रैल को छह साल की बच्ची को लगी थी स्टूल से गिरने से चोट
  • पुलिस ने शव को भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए, गुरुवार को आ सकती है रिपोर्ट

विस्तार

देहरादून की  भगत सिंह कॉलोनी में छह साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को नौ अप्रैल को स्टूल से गिरने से चोट लगी थी। पिता का आरोप है कि पुलिस ने चोटिल बच्ची को अस्पताल नहीं ले जाने दिया और अस्थाई डिस्पेंसरी से ही उसे पैरासिटामोल की गोलियां दिला दी।
विज्ञापन

हालांकि, पुलिस बच्ची के पिता के आरोपों से इनकार कर रही है। मामले की प्राथमिक जांच में आया है कि डिस्पेंसरी पर बच्ची के नाम की एंट्री नहीं है। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बुधवार दोपहर को बेटी की मौत के बाद पिता सलीम आजम ने एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल को फोन पर इस बात की सूचना दी थी। उनकी यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।
आजम ने एसडीएम को बताया कि उनकी छह साल की बेटी अक्शा नौ अप्रैल को भाई बहनों के साथ खेल रही थी। इसी बीच वह स्टूल से गिर गई, जिससे उसके कूल्हे में चोट आई। चूंकि, कॉलोनी सील है तो उन्होंने इसकी सूचना 112 इमरजेंसी नंबर पर दी। अगले दिन 10 अप्रैल को आजम बेटी को लेकर मोहिनी रोड के पास चले गए। यहां पर प्रशासन की ओर से सील लगाई गई थी।
आजम का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें आगे जाने से मना कर दिया। बुधवार सुबह अक्शा की हालत जब ज्यादा खराब हुई तो वह नदी के रास्ते उसे लेकर दून अस्पताल पहुंचे। लेकिन, वहां कोरोना के अलावा अन्य बीमारी का इलाज नहीं होता इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें कोरोनेशन अस्पताल जाने की सलाह दी। जब तक वह कोरोनेशन अस्पताल पहुंचते अक्शा ने अपने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया। बातचीत के दौरान एसडीएम ने उन्हें जांच का आश्वासन भी दिया। इसमें एसडीएम सदर ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
आगे पढ़ें

पुलिस ने लिया शव कब्जे में, होगा पोस्टमार्टम

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

Spotlight

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Election
  • Downloads

Follow Us