शहर चुनें

रुड़की में क्वारंटीन अलीगढ़ के व्यक्ति की मौत

अलीगढ़ ब्यूरो Updated Fri, 17 Apr 2020 12:09 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें

Subscribe Now
क्वार्सी थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर गली-1 निवासी एक व्यक्ति की उत्तराखंड के रुड़की जिले में बनाए एक प्रवासी क्वारंटीन शिविर में मौत हो गई। परिवारीजनों को बृहस्पतिवार को मामले की जानकारी हुई तो सन्न रह गए। परिवार वालों ने रुड़की प्रशासन पर व्यक्ति को क्वारंटीन शिविर में शुरुआत के दिनों में सिर्फ चावल खिलाने और पिछले पांच दिन से भूखा रहने के कारण तबियत बिगड़ने पर मौत का आरोप लगाया है। हालांकि, रुड़की पुलिस टीम शव लेकर वहां से चल दी है। देर रात तक शव आने की उम्मीद है।
मौलाना आजाद नगर निवासी अनुसूचित जाति के नेत्रपाल (42) पुत्र भूदेव सिंह के तीन अविवाहित बेटियां, एक बड़ा बेटा और पत्नी काजल है। सबसे बड़े बेटे अजय ने बताया कि पिता ऋषिकेश के गंगा घाट पर हेयर कटिंग का काम करते थे। होली पर घर आने के बाद वह 18 मार्च को वापस ऋषिकेश गए थे। 23 मार्च से लॉक डाउन हो गया तो वह पांच दिन वहीं फंसे रहे। जब खाने-पीने की किल्लत हुई तो 28 मार्च को पैदल ही घर के लिए चल दिए। मगर, उन्हें रुड़की जिले की पुलिस ने पकड़ लिया और वहां स्थित वेदांत गेस्ट हाउस में क्वारंटीन कर दिया।
पिता ने फोन पर बात होते समय बताया था कि उन्हें खाने में सिर्फ चावल दिए जा रहे हैं। खाने पीने की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिसे खाकर तबीयत खराब हो रही है। पिछले पांच दिन से चावल न खाने के चलते उन्हें भूखा ही रहना पड़ा। बुधवार रात हुई बातचीत के दौरान उन्होंने भूख से पेट में दर्द होने की बात का जिक्र किया था। इसके बाद बात नहीं हुई।
बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे थाना क्वार्सी पुलिस के माध्यम में उन्हें जानकारी मिली की पिता की मौत हो गई। सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। बेटे और पत्नी का आरोप है कि नेत्रपाल की मौत समुचित खाना न मिलने और खराब गुणवत्ता के चावल खाने के कारण हुई है। प्रकरण की जांच होनी चाहिए। इधर, इस सूचना पर नेत्रपाल के घर शाम को सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव सलमान शाहिद भी पहुंच गए। उन्होंने प्रदेश सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक से मांग की हैै कि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने के साथ ही आर्थिक रूप से भी मदद दी जाए।
परिवार बेहद गरीब है। तीन बेटियों और एक बेटे की जिम्मेदारी मां के कंधों पर ही आ गई है। फिलहाल उनके स्तर से परिवार को मदद मुहैया कराई जा रही है। इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल ने बताया कि ऋषिकेश से सूचना मिली है। मौके पर चौकी पुलिस जानकारी देने गई है। शव देर रात तक आने की उम्मीद है। अधिकारियों के निर्देश पर आगे कार्यवाही की जाएगी।
विज्ञापन

Recommended

aligarh news Corona virus corona affected
विज्ञापन

Spotlight

Recommended Videos

Most Read

Next
Election