ELECTION_TOPBAND_1590779066071
74497609
ATF_728

Lockdown in Noida: लॉकडाउन में फंसे पति के नहीं लौटने पर खुदकुशी

Lockdown me atmahatya नोएडा पुलिस (Noida Police) के मुताबिक महिला का पति अपने गृह जनपद बरेली गया था। लॉकडाउन (Lockdown in Noida) में फंसे होने की वजह से वह लौट नहीं पा रहा था। इस वजह से महिला मानसिक तनाव (Depression) में थी।

प्रतीकात्मक तस्वीरप्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • नोएडा में महिला ने की खुदकुशी, लॉकडाउन में फंसा था पति
  • फेस-2 थाना क्षेत्र के याकूबपुर गांव की घटना, डिप्रेशन में थी
  • अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या
  • लॉकडाउन से पहले अपने गृह जिले बरेली गया था महिला का पति
नोएडा
नोएडा में लॉकडाउन में पति के फंसे होने से खुदकुशी का मामला सामने आया है। थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाली 24 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते उसने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।
लेटेस्ट कॉमेंट
koe dusra chakkar h Lock Down bahana h.Ab Pappu tweet krega dekho lok down k karan hua
Ajay Yadav
पुलिस ने बताया कि महिला का पति अपने गृह जनपद बरेली गया हुआ था और लॉकडाउन की वजह से वह लौट नहीं पा रहा था जिस वजह से वह तनाव में थी। पुलिस उपायुक्त (जोन-2) हरीश चंदर ने बताया कि बबली भाटी के मकान में ओमप्रकाश अपनी पत्नी शीतल (25 वर्ष) तथा साली मिथिलेश के साथ रहते हैं। लॉकडाउन से पहले ओमप्रकाश अपने गृह जनपद बरेली गया था, इसी बीच लॉकडाउन हो गया और वह नोएडा नहीं आ पाया।

पढ़ें: देश में कोरोना के कहां कितने मरीज, पूरी लिस्ट

बरेली में लॉकडाउन में फंसा था पति
पुलिस कमिश्नर (जोन-2) ने बताया कि शीतल और उसकी बहन याकूबपुर गांव में ही रह रहे थे। चंदर ने बताया कि आज सुबह शीतल ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतका की बहन ने पुलिस को बताया है कि ओमप्रकाश काफी दिनों से बरेली से वापस नहीं लौटे थे। इस वजह से शीतल परेशान थी। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

यूपी में कोरोना का अपडेट
यूपी में 29 अप्रैल की शाम तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 2134 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1585 ऐक्टिव केस हैं, वहीं 510 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 मार्च को यूपी में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। ईरान से आए गाजियाबाद के शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई थी। राज्य में कोरोना से 34 मौतें हो चुकी हैं। आगरा में सबसे ज्यादा 12 मौतें हुई हैं। प्रदेश में पहली मौत बस्ती के युवक की हुई थी। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी। हालांकि मौत के दो दिन बाद 1 अप्रैल को आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।
Web Title lockdown in noida husband starnded in bareilly women commits suicide(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
पाइए उत्तर प्रदेश समाचार (UP News) और नोएडा समाचार (Noida News) सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।

रेकमेंडेड खबरें

खास आपके लिए
35483963