हाइलाइट्स
नोएडा
- नोएडा में महिला ने की खुदकुशी, लॉकडाउन में फंसा था पति
- फेस-2 थाना क्षेत्र के याकूबपुर गांव की घटना, डिप्रेशन में थी
- अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या
- लॉकडाउन से पहले अपने गृह जिले बरेली गया था महिला का पति
नोएडा में लॉकडाउन में पति के फंसे होने से खुदकुशी का मामला सामने आया है। थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाली 24 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते उसने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।
लेटेस्ट कॉमेंट
koe dusra chakkar h Lock Down bahana h.Ab Pappu tweet krega dekho lok down k karan hua
पढ़ें: देश में कोरोना के कहां कितने मरीज, पूरी लिस्ट
बरेली में लॉकडाउन में फंसा था पति
पुलिस कमिश्नर (जोन-2) ने बताया कि शीतल और उसकी बहन याकूबपुर गांव में ही रह रहे थे। चंदर ने बताया कि आज सुबह शीतल ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतका की बहन ने पुलिस को बताया है कि ओमप्रकाश काफी दिनों से बरेली से वापस नहीं लौटे थे। इस वजह से शीतल परेशान थी। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
यूपी में कोरोना का अपडेट
यूपी में 29 अप्रैल की शाम तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 2134 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1585 ऐक्टिव केस हैं, वहीं 510 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 मार्च को यूपी में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। ईरान से आए गाजियाबाद के शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई थी। राज्य में कोरोना से 34 मौतें हो चुकी हैं। आगरा में सबसे ज्यादा 12 मौतें हुई हैं। प्रदेश में पहली मौत बस्ती के युवक की हुई थी। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी। हालांकि मौत के दो दिन बाद 1 अप्रैल को आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।
koe dusra chakkar h Lock Down bahana h.Ab Pappu tweet krega dekho lok down k karan hua
कुछ और बात तो नहीं है??