ELECTION_TOPBAND_1590778456850
74497609
ATF_728

तड़प रही थी 5 महीने की बच्ची, अस्पताल ले जाते वक्त पुलिस ने रोका, मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस (Ghaziabad police) ने बच्ची को हॉस्पिटल ले जा रहे लोगों को रोक लिया। आरोप है कि मेरठ ले जाते वक्त उन्हें रोका गया, जिसकी वजह से इलाज के अभाव में उनकी बच्ची की मौत हो गई। परिवारवालों का कहना है कि अगर पुलिस उन्हें नहीं रोकती तो शायद बच्ची की जान बच जाती।

प्रतीकात्मक तस्वीरप्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • कोरोना के बीच किए गए लॉकडाउन में पुलिस की लापरवाही की वजह से एक 5 महीने की बच्ची की मौत हो गई
  • आरोप है कि मेरठ ले जाते वक्त पुलिस ने परिवार को आधे घंटे तक बैठाए रखा, जिसकी वजह से बिगड़ी बच्ची की हालत
  • मेरठ ले जाते वक्त बॉर्डर चौकी मोहिउद्दीनपुर पर पुलिस ने रोका और नगर पालिका का कार्ड देखने के बाद भी जाने नहीं दिया
गाजियाबाद
इलाज में देरी होने पर एक 5 महीने की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि मेरठ ले जाते वक्त पुलिस ने परिवार को आधे घंटे तक बैठाए रखा। इसकी वजह से परिवार समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका और उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि अगर पुलिस उन्हें नहीं रोकती तो शायद बच्ची की जान बच जाती।
लेटेस्ट कॉमेंट
जनरल ओर्डर है की एम्ब्यूलांस को कभी भी रोका नही जाना चाहिए फिर भी रोका इसलिये उस पुलिस पर 302 की तहत मुकदमा होना चाहिए|
Baldevbhai Panchal
सफाई नायक राकेश गुरुद्वारा रोड के पास रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पोती को अचानक उल्टी दस्त लग रहे थे। तबीयत खराब होने पर परिवारवाले एक निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। आरोप है कि मेरठ ले जाते वक्त बॉर्डर चौकी मोहिउद्दीनपुर पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और नगर पालिका का कार्ड देखने के बाद भी जाने नहीं दिया। इस दौरान बच्ची काफी देर तक तड़पती रही।

सूचना मिलने पर शहर के कुछ लोग पहुंचे, तब पुलिस ने उन्हें जाने दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मेरठ पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सभासद आशीष त्यागी ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
Web Title the girl was suffering, the police stopped on the way to the hospital, the girl died on the way(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
पाइए उत्तर प्रदेश समाचार (UP News) और गाजियाबाद समाचार (Ghaziabad News) सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।

रेकमेंडेड खबरें

खास आपके लिए
35483963