ELECTION_TOPBAND_1590779250929
74497609
ATF_728

सूरतः लॉकडाउन तोड़कर रोज गर्लफ्रेंड को देखने जाता था, पिता ने लगाई फटकार तो की आत्महत्या

गुजरात के सूरत में एक युवक ने तापी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक लॉकडाउन तोड़कर रोज अपनी गर्लफ्रेंड को देखने जाता था। पिता ने उसे फटकार लगाई जिसके बाद गुस्से में उसने सूइसाइड कर लिया।

प्रतीकात्मक चित्रप्रतीकात्मक चित्र
सूरत
लॉकडाउन में बार-बार घर के बाहर गर्लफ्रेंड को देखने जाने पर एक युवक के पिता ने उसे जमकर फटकार लगाई। पिता की डांट से नाराज युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मामला गुजरात के सूरत जिले का है। 19 वर्षीय युवक हीरा कारीगर था और वह लॉकडाउ का पालन नहीं कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि युवक का नाम अजय ढोलकिया था। वह कपोडरा के हस्तिनापुर सोसायटी में अपने परिवार के साथ रहता था। लॉकडाउन में बिना काम के अजय घर से बाहर घूमने जाता था। पिता ने बताया कि पास में ही अजय की गर्लफ्रेंड का घर है। वह घर से बाहर रोज कम से कम एक बार उसे देखने जाता था।

पिता के बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मान रहा था। गुरुवार को पिता ने उसे जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद उसने पिता से बहस की और गुस्से में घर के बाहर निकल गया।

जब वह वापस नहीं आया, तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की और कपोडरा पुल पर उसकी चप्पलें मिलीं। तापी नदी के पास चप्पलें मिलने के बाद उन्हें कुछ आशंका हुई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि अजय अपनी गर्लफ्रेंड को देखने जाता था।

शुक्रवार को सूरत फायर ऐंड इमरजेंसी सर्विसेज (एसएफईएस) की एक टीम ने अजय के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने उसकी जेब से एक सुइसाइड नोट बरामद किया जिसमें अजय ने लिखा कि उसे अपने प्यार को लेकर कुछ समस्या है, जिस कारण वह आत्हत्या कर रहा है। उसने नोट में अपने भाई को संबोधित करते हुए लिखा है, 'तुम मेरे बाद मम्मी-पापा का ध्यान रखना।'
Web Title man kills himself after father scolded him for breaking lockdown norms for his girlfriend(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get Gujarat News, लाइव हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest news in Hindi.
अपना कॉमेंट लिखें

रेकमेंडेड खबरें

gaana icon of the Day
खास आपके लिए

राज्य से और

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

35483963