ELECTION_TOPBAND_1590779257408
74497609
ATF_728

कोरोना का डर: क्वारंटीन में रखे गए व्यापारी ने लगाई फांसी, अमृतसर में दंपती ने भी मौत को लगाया गले

गुजरात के पालनपुर जिले में क्वारंटीन में रखे गए एक बिजनसमैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस शख्स को 20 मार्च से ही आइसोलेशन में रखा गया था और हाल ही में उनकी कोरोना टेस्ट निगेटिव आई थी।

सांकेतिक चित्रसांकेतिक चित्र
हाइलाइट्स
  • कोरोना के डर के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग कर रहे खुदकुशी
  • गुजरात में क्वारंटीन में रखे गए बिजनसमैन ने घर में लगाई फांसी, 20 मार्च को आइसोलेशन में भेजा गया था
  • अमृतसर में भी बुजुर्ग दंपती ने की आत्महत्या, सूइसाइड नोट में लिखा- कोरोना के कारण कर रहे खुदकुशी
गांधीनगर
गुजरात के पालनपुर में क्वारंटीन में रखे गए एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि विनोदभाई पुरुषोत्तमभाई चौरसिया को 20 मार्च को क्वारंटाइन में रखा गया, उनकी क्वारंटीन की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गई थी। विनोद का कोरोना टेस्ट कराया गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। गुजरात के अलावा अमृतसर में भी एक बुजुर्ग दंपती ने कोरोना के डर के कारण आत्महत्या कर ली।
टॉप कॉमेंट
फेंकू को इन सब की बद्दुआ जरूर लगेगी
Antibhakt Mumbai
पुलिस ने बताया कि गुजरात के पालनपुर में रहने वाले विनोद ने अपने घर की सबसे ऊपरी मंजिल पर फांसी लगाकर खुदकुशी की। उनके परिवार में पत्नी मनीषा (40), बेटियां त्रिशला (10), निहारिका (5), और ढाई साल का बेटा आर्यन है।

COVID-19: चंडीगढ़ के प्रोफेसर ने बनाया आटोमेटिक वेन्टिलेटर, कोरोना से लड़ाई में हो सकता है मददगार
COVID-19: चंडीगढ़ के प्रोफेसर ने बनाया आटोमेटिक वेन्टिलेटर, कोरोना से लड़ाई में हो सकता है मददगारकोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। सरकारी आंकड़े के अनुसार, देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल लगभग 2,069 मामले आ चुके हैं। इस बीमारी से 156 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज को दूसरी जगह भेजा गया है। कुल 55 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। अब तक 53 ने कोरोना से जान गंवाई है। ऐसे में वेन्टिलेटर का होना नितांत आवश्यक है जो मरीजों के इलाज में काम आ रहा है। चंडीगढ़ के प्रोफेसर ने आटोमेटिक वेन्टिलेटर बनाया है जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिल सकती है।

मोरबी में ट्रांसपोर्ट के बिजनस से जुड़े थे विनोद
पुलिस ने कहा कि चौरसिया मोरबी जिले में एक परिवहन व्यवसाय से जुड़े थे। उनका परिवार पालनपुर में रहता है। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के पहले ही विनोद 20 मार्च को अपने परिवार के पास पालनपुर लौटे थे। इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें क्वारंटाइन में रखा था।

एक दिन में दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें, कोरोना से हार रहे ट्रंप?

अमृतसर में दंपती ने की खुदकुशी
गुजरात के अलावा पंजाब के अमृतसर में भी एक बुजुर्ग दंपती ने भी आत्महत्या कर ली। अमृतसर के सथियाला गांव में पुलिस ने इन दोनों लोगों को शव बरामद किया है। मौके से बरामद सूइसाइड नोट में दंपती ने लिखा है कि वह कोरोना वायरस के डर के कारण आत्महत्या कर रहे हैं।
Web Title businessman who was in quarantine commits suicide in gujarat(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get Ahmedabad News, Breaking news headlines about Ahmedabad crime, Ahmedabad politics and live updates on local Ahmedabad news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.

रेकमेंडेड खबरें

खास आपके लिए
35483963