After 3 Days Of Journey Home, 60-Year-Old Migrant Dies Of Hunger In Uttar Pradesh amid covid-19 lockdown - घर पहुंचने के लिए तीन दिन की यात्रा के बाद उत्तर प्रदेश में 60 साल के प्रवासी कामगार ने भूख से तोड़ा दम | India News in Hindi

घर पहुंचने के लिए तीन दिन की यात्रा के बाद उत्तर प्रदेश में 60 साल के प्रवासी कामगार ने भूख से तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में एक 60 साल के प्रवासी कामगार की भूख से मौत हो गई. यह शख्स तीन दिन पहले महाराष्ट्र से अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ यात्रा शुरू की थी. परिवार के सदस्यों के मुताबिक आखिरी बार इन्होंने शुक्रवार को यात्रा शुरू करने से पहले कुछ खाया था. 

घर पहुंचने के लिए तीन दिन की यात्रा के बाद उत्तर प्रदेश में 60 साल के प्रवासी कामगार ने भूख से तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में प्रवासी कामगार की भूख से मौत.

लखनऊ:

देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. इस दौरान ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जो दिल को दहला दे रहे हैं. इस बीच ऐसी ही एक खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश में एक 60 साल के प्रवासी कामगार की भूख से मौत हो गई. यह शख्स ने तीन दिन पहले महाराष्ट्र से अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ यात्रा शुरू की थी. परिवार के सदस्यों के मुताबिक आखिरी बार इन्होंने शुक्रवार को यात्रा शुरू करने से पहले कुछ खाया था. 


विक्रम ने महाराष्ट्र से अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ एक ट्रक पर शुक्रवार को अपनी यात्रा शुरू की थी. वे लोग राजधानी लखनऊ से लगभग 120 किलोमीटर दूर, यूपी के कन्नौज जिले में आज सुबह लगभग 3 बजे ट्रक से उतर गए. जब वे हरदोई जिले में अपने गृहनगर की ओर पैदल चलने लगे इस दौरान विक्रम सड़क पर गिर गया. इस दौरान इन लोगों ने एक किलोमीटर से भी कम की यात्रा की थी. 

बता दें कि 60 वर्षीय विक्रम भी उन लाखों प्रवासियों में से एक था, जो मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन के कारण बंद हुए परिवहन सेवाओं के बाद से फंसा हुआ था. इस दौरान हजारों की संख्या में मजदूरों को अपने परिवारों के साथ पैदल ही यात्रा करते हुए देखा गया है. 

मालूम हो कि सड़क दुर्घटनाओं में शुक्रवार से कम से कम 31 प्रवासियों की मौत हो गई है, जब वे अपने गांवों में लौटने की कोशिश कर रहे थे. इनमें से 26 की शनिवार को मौत हो गई, जब दो ट्रक यूपी के औरिया जिले में टकरा गए.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
1,65,7997,466
Created with Highcharts 8.0.4
  • मामले
    1,65,7997,466
    Created with Highcharts 8.0.4
  • सक्रिय
    89,9873,877
    Created with Highcharts 8.0.4
  • ठीक हुए
    71,1063,414
    Created with Highcharts 8.0.4
  • मौतें
    4,706175
    Created with Highcharts 8.0.4