लॉकडाउन में बेरोजगारी और पैसे की कमी के कारण युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम

Highlights

  • मेरठ के कोतवाली क्षेत्र के नकारजान मोहल्ले का मामला
  • लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से परेशान था युवक
  • मां से मांगे पैसे, उसके पास भी नहीं होने पर उठाया कदम

 

By: sanjay sharma

Updated: 09 May 2020, 05:22 PM IST

मेरठ। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से परेशान होकर अब लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। मेरठ में भी एक युवक आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से परेशान हुआ तो वह मानसिक तनाव को नहीं झेल पाया और परेशान युवक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपनी मां से भी पैसे मांगे, लेकिन मां के पास भी पैसे नहीं थे कि वह अपने बेटे की मदद कर सके। इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। हालांकि इस घटना को पुलिस महज आत्महत्या बताते हुए अन्य तथ्यों को छिपा रही है।

यह भी पढ़ेंः कोरोना वार्ड के मरीज का ऑडियो वायरल होने के बाद डीएम ने बिठाई जांच, दवाई नहीं मिलने समेत लगाए कई आरोप

मामला थाना कोतवाली इलाके के नकारजान मोहल्ले का है। यहां पर नईम नामक युवक अपनी मां के साथ रहता है। जबकि उसका दूसरा भाई उसके सामने ही बने मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। लॉकडाउन के चलते युवक बेरोजगार चल रहा था, जिसके कारण वह आर्थिक तंगी से भी घिर गया था। शनिवार की सुबह उसने अपनी मां से कुछ रूपये उधार मांगे, लेकिन मां के पास भी रुपये नहीं थे। जिसके चलते उसने मौत को गले लगा लिया।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में किसान की गोली मारकर हत्या, इस हालत में जंगल में पड़ा मिला शव

मृतक युवक के पड़ोसी अकबर ने बताया कि युवक दो भाई हैं। एक भाई सामने रहता है और मृतक युवक नईम अपनी मां के साथ रहता है। अकबर ने बताया कि युवक में किसी प्रकार का कोई व्यसन नहीं था। लॉकडाउन के बाद से युवक बेरोजगार चल रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फंदे से नीचे उतारकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Show More
sanjay sharma Desk/Reporting
और पढ़े

Live Desk
और पढ़ें

हमारी वेबसाइट पर कंटेंट का प्रयोग जारी रखकर आप हमारी गोपनीयता नीति और कूकीज नीति से सहमत होते हैं।
OK
Ad Block is Banned