हाइलाइट्स
नोएडा
- ग्रेटर नोएडा के चिटेहरा गांव में लोगों ने एक घर में घुसकर किया हमला, कार के शीशे तोड़े
- इन लोगों ने इस शक में हमला किया कि घर में तबलीगी जमात के आदमी को छिपाया गया
- हालांकि, परिवार का कहना है कि देवबंद में पढ़ने वाला उनका बेटा जमात में गया ही नहीं
- लॉकडाउन के कारण देवबंद में रहने वाला यह लड़का अपने घर भी नहीं आ पाया है
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के चिटेहरा गांव में रविवार को असामाजिक तत्वों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर कार के शीशे तोड़ दिए। हमला करने वालों को शक था कि इस परिवार ने तबलीगी जमात से आए लोगों को अपने घर छुपाया है। पीड़ित पक्ष ने मामने की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने के आरोप में तहरीर दी है।
टॉप कॉमेंट
Hindu Ka katal bhi ho Jaye to zikar Nahi.. <br/>In Ka sisa bhi tut Jaye to national news.<br/>Thooooo hai tum pe NBT
पति-पत्नी के बीच विवाद, महिला ने पांच बच्चों को गंगा में डुबोया, तीन के मिले शव
पुलिस के आने से पहले भागे आरोपी
आरोप है रविवार की रात गांव के कुछ असामाजिक तत्व आए और घर में बेटे को तलाश करने लगे। जब बेटा घर में नही मिला तो परिवार के लोगों के साथ मारपीट की और घर में खड़ी बलेनो कार के शीशे तोड़ दिए। घर का सामान भी तोड़ डाला। पीड़ित ने फोन करके पुलिस बुलाई लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एसीपी सतीश कुमार शर्मा ने बताया, 'शरारती तत्वों ने घर में खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए थे। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट की जा रही है। जमात जैसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।'