पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

Install App

सुविधा:लॉक डाउन से थमी रोडवेज बसों का संचालन कल से, जोधपुर से कई मार्गों पर शुरू होगी सेवा

जोधपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जोधपुर में रोडवेज बस स्टैंड।
  • ऑनलाइन बुकिंग पर 5 फीसदी कैशबैक
Advertisement
Advertisement

लॉक डाउन के कारण प्रदेश में थमा रोडवेज बसों का पहिया बुधवार से एक बार फिर घूमना शुरू हो जाएगा। राजस्थान रोडवेज का जोधपुर आगार बुधवार से विभिन्न मार्गों पर बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। ऑन लाइन टिकट बुक कराने पर पांच फीसदी कैश बैक भी दिया जाएगा। वहीं सभी मार्गों पर बसों का ठहराव पहले से तय कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त रास्ते में न तो सवारी ली जाएगी और न ही नीचे उतारा जाएगा। लॉक डाउन के पश्चात पहली बार बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है।  मुख्य प्रबन्धक राजस्थान परिवहन निगम बीआर बेडा ने बताया कि जोधपुर से जयपुर मार्ग के लिए प्रातः 6 बजे ठहराव स्थल बिलाडा, जैतारण, ब्याबर, अजमेर व किशनगढ के लिए बस संचालित होगी। इसी प्रकार जोधपुर आबूरोड मार्ग के लिए प्रातः 6 बजे बजे ठहराव स्थल पाली, सिरोही, सिरोही रोड के लिए, जोधपुर कोटा मार्ग के लिए प्रात 7 बजे  ठहराव स्थल पाली, भीलवाडा, मांडलगढ, बिजौलिया, बुंदी के लिए, जोधपुर उदयपुर मार्ग के लिए प्रातः 7 बजे ठहराव स्थल पाली, फालना, रामसंमद के लिए, जोधपुर जयपुर मार्ग के लिए प्रातः 8.05 बजे ठहराव स्थल जैतारण, ब्यावर, अजमेर के लिए बसे संचालित होगी। इसी प्रकार फलोदी आगार से जोधपुर पाली मार्ग के लिए के लिए प्रातः 9 बजे ठहराव स्थल पाली, जोधपुर फलोदी मार्ग पर दोपहर 4.30 बजे ठहराव स्थल औसिंया, फलोदी व जोधपुर फलौदी मार्ग केे लिए दोपहर 3 बजे ठहराव स्थल ओसिया फलोदी, जोधपुर फालना मार्ग के लिए दोपहर 4 बजे ठहराव स्थल पाली साण्डेराव फालना के लिए बसे संचालित होगी।  इसी प्रकार जैसलमेंर आगार से जोधपुर जैसलमेंर मार्ग के लिए दोपहर 2.30 बजे ठहराव स्थल बालेसर, देचु, पोकरण, जैसलमेर तथा बाडमेर आगार से जोधपुर बाडमेर मार्ग के लिए दोपहर 4 बजे ठहराव स्थल पचपदरा, बालोतरा, बायतु बाडमेर के लिए, जालौर आगार से जोधपुर जालौर मार्ग के लिए दोपहर 4 बजे ठहराव स्थल पाली, साण्डेराव जालौर के लिए, डीलेक्स आगार जयपुर स्केनिया से जोधपुर जयपुर मार्ग के लिए दोपहर 2 बजे ठहराव स्थल ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर के लिए, बीकानेर आगार से जोधपुर बीकानेर मार्ग के लिए दोपहर 2.15 ठहराव स्थल खींवसर, नागौर, नौखा, बीकानेर के लिए, हनुमानगढ आगार से जोधपुर हनुमानगढ मार्ग के लिए मंगलवार गुरूवार, शनिवार को 6 बजे ठहराव स्थल नागौर, डीडवाना, सुजानगढ, रतनगढ, सरदार शहर, पल्लु, रावतसर, हनुमानगढ टाउन, हनुमानगढ के लिए बसे संचालित होगी।  उन्होंने बताया कि इन रूटों की ऑन लाइन बुकिंग कराई जा सकती है। ऑन लाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बेक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि ऑन लाइन टिकिट की व्यवस्था नहीं है तो बुकिंग काउण्टर से अथवा परिचालक की मशीन से टिकिट जारी कराई जा सकती है। वर्तमान में प्रत्येक स्टैंण्ड पर नहीं रोकी जा सकती क्योंकि प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रेनिंग आवश्यक है। बस में चढने से पहले यात्री परिचालक से स्टॅापेज की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Advertisement
0

आज का राशिफल

मेष
मेष|Aries

पॉजिटिव - आज आपके स्वभाव में भरपूर उदारता और भावुकता रहेगी। साथ ही घर-परिवार के संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। बाहरी गतिविधियों और मित्रों से संपर्क आपके लिए कुछ लाभदायक परिस्थितियों का निर्म...

और पढ़ें

Advertisement