पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install Appजवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के चलते गुरूवार-शुक्रवार की रात्रि अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 55 वर्षीय विष्णु कुमार सैन पुत्र नत्थीलाल सैन गुरुवार की रात्रि करीब 9 बजे खाना खाकर सोने के लिए अपने कमरे में चले गए। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य जाग गए, लेकिन विष्णु कुमार सैन नहीं जागे तो पुत्र वेदप्रकाश ने उन्हें जगाने के लिए कमरे में गए।
अंदर से कुंदी लगी हुई थी। जंगले से झांककर देखा तो वह छत के कुंदे से कपड़ा बांध फांसी पर लटके हुए थे। विष्णु के बड़े पुत्र वेदप्रकाश ने बताया कि पिता ने घर में ही एस्ट्रल सैलून खोल रखा था। पार्लर की कमाई से ही घर का खर्च चलता था। पिछले दो महीने से चले आ रहे लॉक डाउन के कारण सैलून बंद था। जो थोड़ा बहुत पैसा था वो भी खाने-पीने में खर्च हो गया।
पिछले एक माह से सरकार की और से मिलने वाले राशन से पेट पालन कर रहे थे। बिजली का बिल करीब 10 हजार रुपए आया है एवं 8000 रुपए महीने की मकान के लोन की ईएमआई जाती है। इस बात को लेकर पिता पिछले एक सप्ताह से कुछ ज्यादा ही मानसिक तनाव में चल रहे थे। मृतक के बेटे वेदप्रकाश की भी लॉकडाउन की वजह से सेलरी नहीं मिल रही थी।
पॉजिटिव - आज आपके स्वभाव में भरपूर उदारता और भावुकता रहेगी। साथ ही घर-परिवार के संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। बाहरी गतिविधियों और मित्रों से संपर्क आपके लिए कुछ लाभदायक परिस्थितियों का निर्म...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved