पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install Appराजस्थान के डूंगरपुर जिले में आसपुर थाना क्षेत्र के लालपुरा गांव में एक युवक ने बेरोजगारी व कर्ज के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस काे एक सुसाइड नोट भी मिला है।लालपुरा गांव निवासी कांतिलाल ननोमा 26 ने 6 माह पूर्व पुरानी बोलेरो फाइनेंस पर खरीदी थी। इसे टैक्सी के रूप में चला कर पेट भर रहा था। वह हर माह किस्त भरता था। लॉकडाउन की वजह से वह बेरोजगार हो गया और समय पर किस्त भी नहीं भर पाया। तनाव में आकर सात दिन पहले पत्नी और दो बच्चों को अपने ससुराल तालोरा छोड़ने गया था। वहां दो दिन रहने के बाद पत्नी और बच्चों को छोड़कर वापस अपने गांव आसपुर आ गया था।
सुसाइड नोट में लिखा; हो सके तो सब मुझे माफ करना
रविवार सुबह मृतक के बड़े भाई का लड़का चाय लेकर पहुंचा तो कमरे में कांतिलाल फंदे से झूलता दिखा। सूचना मिलते ही आसपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतार कर आसपुर मोर्चरी पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस को मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि मैं पूरे परिवार को कष्ट देकर जा रहा हूं--- आत्महत्या की मजबूरियां क्या रहीं और क्यों उठाया यह कदम इसका भी पूरा हवाला है, साथ ही अंत में लिखा है कि... हो सके तो सब मुझे माफ करना.... - कांति लाल
पॉजिटिव - आज आपके स्वभाव में भरपूर उदारता और भावुकता रहेगी। साथ ही घर-परिवार के संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। बाहरी गतिविधियों और मित्रों से संपर्क आपके लिए कुछ लाभदायक परिस्थितियों का निर्म...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved