पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

Install App

राहत:62 दिनों के बाद बरौनी जंक्शन पर स्थित विभागीय स्टॉल आमयात्रियों के लिए खुला

बरौनी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • लॉकडाउन के दौरान एकाएक बंद किए गए स्टॉल से गायब मिली लाखों की पानी, बिस्कुट व अन्य सामग्री
  • स्टॉल खुलने से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सफर करने वालों को मिली राहत
Advertisement

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर देश में लगाए गए जनता कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के बाद से ही बरौनी जंक्शन के लगातार बंद पड़े विभागीय खानपान के स्टाॅलों को मुख्यालय के आदेश से तकरीबन 62 दिनों बाद खोला जा सका है। जिससे भुखमरी के शिकार हो चुके कमीशन वेंडरों व इस पर कार्यरत कर्मियों को बड़ी राहत मिली है।

वहीं दूसरी ओर श्रमिक स्पेशल एवं अन्य स्पेशल ट्रेनों में सफर कर रहे रेल यात्रियों को भी प्लेटफार्म पर बिस्कुट, स्नैक्स व अन्य पैकिंग खाने की सामग्री के साथ-साथ बोतल बंद पानी उपलब्ध होने से बड़ा सुकून मिला है। लेकिन लंबे दिनों बाद खोले गए इन स्टॉल पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़ के दौरान यहां सोशल डिस्टेंस को मेंटेन कर पाना एक बड़ी चुनौती बन गई है। जिससे न केवल यात्रियों के लिए बल्कि इन स्टॉलों पर कार्यरत कमीशन बेंडरों व अन्य कर्मियों के लिए भी चिंता का विषय है।
सिर्फ पैक्ड सामान ही रेलवे स्टेशन के स्टॉल से बेच सकेंगे वितरक
मुख्यालय ने बरौनी जंक्शन पर स्थित सभी विभागीय कैटरिंग यूनिट, वेंडिंग यूनिट एवं बहुउद्देशीय स्टॉल को खोलने की तो अनुमति दी है । लेकिन इन स्टाॅलों पर सिर्फ सील पैक खाद्य सामग्री व सीलबंद बोतल बेचने की ही अनुमति दी है। अर्थात फिलहाल किसी भी स्टाॅल पर चाय, कॉफी या नाश्ता से संबंधित किसी भी तरह की सामग्री के पकाने व परोसने की इजाजत नहीं होगी।
लॉकडाउन के दौरान बंद स्टाॅलों से गायब हुए सामान
लॉकडाउन के दौरान प्लेटफॉर्म पर के बंद रहे स्टाॅलों के खोलने के लिए पहुंचे वेंडर व विभागीय कर्मी उस समय हक्के बक्के रह गए जब उन्होंने अधिकांश स्टाॅलों  पर से ना सिर्फ हजारों सील बंद रेल नीर व विभागीय अप्रूवल प्राप्त पानी की बोतलें गायब पाई। बल्कि स्टॉल में छोड़कर गए बिस्कुट, स्नैक्स व अन्य खाद्य सामग्री के पैकेट भी गायब पाया। इस संबंध में कमीशन वेंडर यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि स्टाॅलों से पानी की बोतलें व अन्य सामग्री गायब होने की जानकारी स्थानीय विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है।

साथ ही इन गायब सामग्रियों को संबंधित कमीशन वेंडरों के नाम से माइनस किए जाने का आग्रह किया गया है।  इस मामले में बरौनी के खानपान निरीक्षक मो जुल्फिकार ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद एकाएक स्टॉलों को बंद किए जाने के दौरान पानी की बोतलें व अन्य सामग्री विभिन्न स्टाॅलों में रह जाने और फिर लंबे समय बाद स्टॉल के खुलने पर इस के गायब होने की शिकायत संबंधित स्टाॅलों के कमीशन वेंडरों ने की है। इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिशा निर्देश लिया जाएगा।

0
Advertisement

आज का राशिफल

मेष
मेष|Aries

पॉजिटिव - आज आपके स्वभाव में भरपूर उदारता और भावुकता रहेगी। साथ ही घर-परिवार के संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। बाहरी गतिविधियों और मित्रों से संपर्क आपके लिए कुछ लाभदायक परिस्थितियों का निर्म...

और पढ़ें

Advertisement