ELECTION_TOPBAND_1595619084177
74497609
ATF_728

Rajasthan lockdown : आर्थिक तंगी ने परेशान दंपति ने जान , मृतक था टैक्सी ड्राइवर

कोरोना की वजह से लॉक डाउन में बेरोजगार हुए टैक्सी ड्राइवर ओर उसकी पत्नी ने आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड कर लिया। मृतक दम्पति घर मे फांसी के फंदे पर लटके मिले, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौपे

Rajasthan lockdown : आर्थिक तंगी ने परेशान दंपति ने जान , मृतक था टैक्सी ड्राइवरRajasthan lockdown : आर्थिक तंगी ने परेशान दंपति ने जान , मृतक था टैक्सी ड्राइवर
अलवर।
प्रदेश में चल रहे कोरोना काल के साथ लोगों के लिए आर्थिक तंगी भी बड़ी समस्या बन गई है। अलवर में भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है , जहां लॉकडाउन के चलते हुई आर्थिक तंगी के कारण एक टैक्सी ड्राइवर और उसकी पत्नी ने खुद की भी जीवनलीला को समाप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि अलवर के दाउदपुर कॉलोनी में आर्थिक तंगी के चलते एक दम्पति ने फांसी लगा कर देर रात सुसाइड कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक टैक्सी ड्राइवर लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गया था। साथ ही लंबे समय से सामाजिक संस्थाओं के द्वारा दिये जा रहे राशन से जीवन यापन कर रहे थे।
पढ़ें- अमेरिका में ही नहीं, जोधपुर में भी जॉर्ज फ्लॉइड बना एक शख्स!


आर्थिक तंगी से बढ़ाई थी तकरार
पुलिस ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से दम्पति में तकरार बढ़ने लग गई थी। शुक्रवार शाम को मृतक प्रवीण शर्मा दुकान से सब्जी लेकर घर लौटा था, उसके बाद रात दम्पति में आपसी झगड़े हुआ था और दोनों ने रात अलग अलग कमरे में फांसी के फंदे लगा कर मौत को गले लगा लिया।

पढ़ें- दौसा पुलिस का हाइटेक अंदाज: वॉट्सअप ग्रुप से ट्रेस कर धरे गए अपराधी
तीन बच्चों को पीछे छोड़ गए

मिली जानकारी के अनुसार मृतक दम्पति के 3 संतान है, जो पिछले 2 साल से दिल्ली में दादी के साथ बुआ के मकान पर रह रहे थे। एनईबी थाना के पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब 10 बजे प्रवीण ने पंखे से लटक कर सुसाइड किया था। जबकि पत्नी ने दूसरे कमरे में जंगले में फंदा लगा कर मौत को गले लगा लिया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए हैं।
Web Title couple committe suside to harassed due to financial crisis(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get Rajasthan Newsलाइव हिन्दी न्यूज़  headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest news in Hindi.
अपना कॉमेंट लिखें

रेकमेंडेड खबरें

gaana icon of the Day

राज्य से और

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

35483963