ELECTION_TOPBAND_1595619159778
74497609
ATF_728

विजयवाड़ाः पैदल निकले श्रमिक की हीट स्ट्रोक से मौत, डरे साथी लाश छोड़कर भागे

प्रवासी श्रमिकों का यह समूह चेन्नै में काम कर रहा था। वे लोग वेस्ट बंगाल के लिए साथ में निकले थे। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक श्रमिक की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई।

प्रवासी श्रमिकप्रवासी श्रमिक
हाइलाइट्स
  • तमाम प्रयासों के बावजूद पूरे देश में प्रवासी श्रमिकों का पैदल चलना नहीं थम रहा है
  • श्रमिक अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार सड़कों पर चल रहे हैं, कई मौतें भी
  • अब आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ऐसे ही एक मजदूर की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई
विजयवाड़ा
तमाम प्रयासों के बावजूद पूरे देश में प्रवासी श्रमिकों का पैदल चलना नहीं थम रहा है। श्रमिक अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार सड़कों पर चल रहे हैं। कई मजदूर अब तक अपनी जान गवां चुके हैं। गुरुवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ऐसे ही एक मजदूर की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। श्रमिकों का यह समूह चेन्नै से वेस्ट बंगाल के लिए पैदल ही नकला था। श्रमिक की मौत के बाद उसके साथ डरकर उसकी लाश सड़क पर ही छोड़कर चले गए।
पुलिस ने बताया कि अनिल सरकार वेस्ट बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर का रहने वाला था। वह चेन्नै में काम करता था। लॉकडाउन के बाद काम नहीं मिलने से वह और उसके साथी परेशान थे। उन लोगों ने 1500 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही करने की सोची। अनिल 18 प्रवासी श्रमिकों के साथ चेनै से कोलकाता के लिए निकल पड़ा।

कानूनी कार्रवाई से डरकर फेंकी लाश
प्रवासी श्रमिकों का यह समूह शाम को चार बजे रास्ते में था तभी अनिल चक्कर खाकर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी कानून कार्रवाई से डर गए। उन लोगों ने गुपचुप उसका शव सड़क के किनारे कर दिया और वहां से आगे निकल गए।

15 किलोमीटर दूर पकड़े गए साथी
कुछ चश्मदीद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अनिल का शव एक बेड शीट में लिपटा बरामद किया। पुलिस को सूचना देने वाले ने पुलिस को पूरी घटना बयां की। बाद में पुलिस ने बाकी सभी 17 श्रमिकों को घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर टेलापुरोलू जंक्शन के पास पकड़ लिया।

क्वारंटीन सेंटर पर अव्यवस्था से थे नाराज

  • क्वारंटीन सेंटर पर अव्यवस्था से थे नाराज
    पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का है। जानकारी के मुताबिक, देर रात 112 मजदूरों को यहां लाया गया था, लेकिन उनके रूकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इसी से नाराज होकर प्रवासी मजदूरों ने तड़के सुबह भगवानपुर-बनवारीपुर सड़क को जाम कर दिया।
  • सड़क पर लगाया जाम
    प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने सड़क किनारे मनरेगा के तहत लगाए गए पौधों को भी उखाड़ कर फेंक दिया। साथ ही सड़क पर घेराबंदी कर हंगामा किया। जाम की सूचना पर भगवानपुर प्रखंड के सीओ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
  • पुलिस प्रशासन ने मजदूरों से की बात
    सीओ कुमार नलिकांत ने बताया कि देर रात अचानक भगवानपुर प्रखंड में 300 से ज्यादा प्रवासी मजदूर आए, इस सेंटर पर 111 मजदूरों को रखा गया है। व्यवस्था करने में थोड़ा टाइम लगा इसी से नाराज लोगों ने जाम लगाया। फिलहाल सारी व्यवस्था मजदूरों के लिए की जा रही है।
  • समझाने के बाद ऐसे माने प्रवासी मजदूर
    प्रवासी मजदूरों ने कहा कि देर रात आने के बाद क्वारंटीन सेंटर में उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। रात में खाना भी नहीं दिया गया। सुबह में भी कोई व्यवस्था नहीं की गई इसी से लोग आक्रोशित हो गए। पहले सेंटर के अंदर हंगामा किया और फिर बाहर सड़क जाम कर हंगामा किया। फिलहाल जरूरी व्यवस्था किए जाने के निर्देश पर प्रवासी मजदूर शांत हुए।

बेडशीट में लपेटी लाश
लोगों ने पुलिस को बताया कि अनिल के साथ जो लोग थे, उन्होंने उसे होश में लाने की पूरी कोशिश की। जब उन्हें लगा कि वह मर चुका है तो वे परेशान हो गए। उन लोगों ने बताया कि उन्हें लगा कि पुलिस उन लोगों को पकड़ लेगी और बेकार में परेशान करेगी, इसलिए उन लोगों ने अनिल की लाश को एक बेडशीट में लपेटकर सड़क के किनारे ही रख दिया था।

19 मार्च को चेन्नै से चले थे पैदल
श्रमिकों ने बताया कि उन लोगों ने चेन्नै से 19 मई को पैदल चलना शुरू किया था। वे लोग 21 मई को नेल्लोर पहुंचे थे। वे लोग 250 किलोमीटर पैदल चले थे। नेल्लोर से उन लोगों को एक ट्रक मिल गया। ट्रक ने उन्हें चिन्नावुतुपल्ली गांव के पास दोपहर 2 बजे उतार दिया। वहां से वे लोग विजयवाड़ा शहर तक आए। तेज धूप के कारण हर किसी की हालत खराब हो रही थी। उन लोगों को कोई यातायात का साधन नहीं मिला और वे लोग पैदल ही चलते रहे।

चिलचिलाती धूप में हीट स्ट्रोक का हुआ शिकार
श्रमिकों ने बताया कि चिलचिलाती धूप में वे लोग दो घंटे लगातार पैदल चले। उन लोगों को कहीं पानी भी नहीं मिला। इसी दौरान अनिल गश्त खाकर गिर पड़ा। पुलिस ने सभी प्रवासी श्रमिकों को पकड़कर शेल्टर होम भेज दिया है। अनिल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ उसके घरवालों को भी सूचना दे दी गई है।

पालघर के तहसीलदार ने प्रवासी मजदूर को मारी लात, जांच के आदेश
पालघर के तहसीलदार ने प्रवासी मजदूर को मारी लात, जांच के आदेश
Web Title migrant worker die on road in andhra pradesh mates leave dead body on road(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
पाइए चुनाव समाचार (Chunav News), लोकसभा चुनाव समाचार (Lok Sabha Chunav News) और विधानसभा चुनाव समाचार (Vidhan Sabha Chunav News) सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
अपना कॉमेंट लिखें

रेकमेंडेड खबरें

gaana icon of the Day

राज्य से और

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

35483963