ELECTION_TOPBAND_1595619331404
74497609
ATF_728

लॉकडाउन में कर्ज का बोझः श्मशान में पड़ी धोती को फंदा बनाकर झूल गया किसान

farmer commits suicide:पहले से ही कर्ज में डूबे किसानों की lockdown ने कमर तोड़ कर रख दी है। मध्य प्रदेश के बैतूल में कर्ज और लॉकडाउन से परेशान एक किसान ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को फांसी लगा ली। इसके बाद से जिले के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।

NBT
हाइलाइट्स
  • एमपी के बैतूल में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या
  • श्मशान घाट से धोती उठा कर नदी किनारे पेड़ पर लगाई फांसी
  • दो साल से खराब हो रही थी फसल, लॉकडाउन में काम नही मिला
  • किसान की मौत से जिले के अधिकारियों में हड़कंप, पुलिस कर रही जांच
बैतूल।
सोसायटी के कर्ज और लॉकडाउन (lockdown) से तंग एक किसान ने मध्य प्रदेश के बैतूल में फांसी लगाकर आत्महत्या (farmer commits suicide) कर ली। घोडाडोंगरी तहसील के बटकीडोह गांव का श्रीनिवास सरकार कर्ज और लॉकडाउन में काम न मिलने से परेशान होकर फांसी के फंदे पर झूल गया। 45 वर्षीय श्रीनिवास ने अपने गांव की नदी किनारे महुआ के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चोपना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए घोडाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया। शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट कॉमेंट
सरकार भले ही कुछ भी कहले किन्तु 20 लाख करोड़ में से एक आम सरल नागरिक तक आर्थिक मदद पहुँचना सुर्य काे दीपक दिखाने जैसा है, इसका ज्यादा लाभ ताे वाे पुंजीपति उठाएँगे जाे कानुन से खेलन...+
Santosh Kumar
2 साल से नहीं चुका पाया कर्ज
मृतक के भाई विभाग सरकार ने बताया कि श्रीनिवास ने जून 2018 में चोपना सोसाइटी से 37800 रुपये का कर्ज लिया था। 2 साल से फसल खराब होने के कारण वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था जिससे डिफॉल्टर हो गया था। डिफॉल्टर होने के बाद उसे सोसायटी से खाद-बीज नही मिल पाता । खाद-बीज ना मिलने के कारण वो इस साल खेती नहीं कर पाता।

'मैं टुकड़ों में काम नहीं कर सकता'- कांग्रेस के ऑफर को प्रशांत किशोर ने ठुकराया

परिवार का पेट भरने की समस्या
कर्ज से परेशान श्रीनिवास की हालत लॉकडाउन ने और खराब कर दी थी। उसे केवल चार-पांच दिन तेंदू पत्ता तोड़ने का काम मिल पाया जो परिवार का पेट भरने के लिए काफी नहीं था। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। सोमवार शाम वह नदी किनारे श्मशान घाट के पास पहुंचा और वहीं पड़ी धोती को उठाकर महुआ के पेड़ से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। रात में परिजन उसे ढूंढते हुए जब नदी के पास पहुंचे तो उसकी लाश लटकी हुई थी। मृतक श्रीनिवास के पास मात्र पांच एकड़ जमीन है जिस पर उसके दो भाइयों का परिवार और उसकी पत्नी के अलावा दो बच्चे निर्भर हैं।

विवाद हुआ तो पत्नी ने पति को पेट्रोल डाल जिंदा जलाया, 5 गिरफ्तार

जिला प्रशासन में हड़कंप

मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कम्प मच गया। कर्ज से मौत के चलते कोऑपरेटिव बैंक से लेकर पुलिस तक के अफसर इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच इसी को आधार मानकर शुरू हुई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधन ने भी उस पर कर्ज के बकाया की जांच शुरू कर दी है।



Web Title farmer hangs himself at beitul in mp, was under duress because of loan and lockdown(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
पाइए मध्य प्रदेश समाचार (Madhya Pradesh News) सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
कॉमेंट्स देखें (1)अपना कॉमेंट लिखें
NBT
Santosh Kumar

सरकार भले ही कुछ भी कहले किन्तु 20 लाख करोड़ में से एक आम सरल नागरिक तक आर्थिक मदद पहुँचना सुर्य काे दीपक दिखाने जैसा है, इसका ज्यादा लाभ ताे वाे पुंजीपति उठाएँगे जाे कानुन से खेलने में सक्षम हैं जो कर्जा लेने के बाद घाटा दिखाकर कर्जा माफ करा लेते हैं या विदेश भाग जाते हैं।

Reply

रेकमेंडेड खबरें

gaana icon of the Day

राज्य से और

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

35483963