Sort by:
Relevance
Relevance
Date
 
 
Home » इंडिया » Coronavirus: Snake bites a young man in quarantine center and he dies in Gonda UP
 

Coronavirus: क्वारंटीन सेंटर में आया जहरीला सांप, 16 साल के लड़के को काटा, मौत से मचा बवाल

कैच ब्यूरो | Updated on: 16 May 2020, 14:10 IST

Coronavirus: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आ रही है. यहां क्वारंटीन सेंटर में रह रहे एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई. 16 साल के नाबालिग युवक की सांप के काटने से मौत के बाद इलाके में बवाल मच गया. यह घटना गोंडा जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र के इमलिया गांव हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को हरियाणा राज्य से लगभग 33 प्रवासी मजदूर गोंडा के इस गांव में पहुंचे. इस दौरान सभी लोगों को गांव के एक स्कूल में क्वारंटीन कर दिया गया. इस दौरान क्वारंटीन सेंटर में एक जहरीले सांप ने आकर बीती रात में 16 वर्षीय युवक को डस लिया. सांप के काटने से क्वारंटीन सेंटर में हड़कंप मया.

इसके बाद तुरंत ही युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. क्वारंटीन सेंटर में युवक की मौत के बाद पूरे गांव में बवाल मच गया. घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल में बिना कोई साफ-सफाई किए लोगों को लाकर क्वारंटीन कर दिया गया. इस कारण ऐसी घटना हुई.

परिजनों ने आरोप लगाया कि रात में बच्चे को सांप ने काटा, तो तुरंत ही डायल 112 नंबर पर पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन आधे घंटे बाद तक भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा. इस कारण युवक को सही समय पर चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो सकी. घटना के बाद से ही परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Coronavirus : भारत के कोरोना आर्थिक पैकेज के लगभग बराबर पाकिस्तान की कुल जीडीपी

इस घटना पर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर का कहना है कि स्कूल में क्वारंटीन किए गए बच्चे को सांप ने काट लिया. उसके परिवार वाले बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बता दें कि कोरोना महामासी के दौरान अन्य राज्यों में फंसे लोग अपने गांव वापस लौट रहे हैं. इसके बाद जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें सरकारी क्वारंटीन सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं जिनमें ऐसे लक्षण नजर नहीं आते उन्हें 21 दिन तक गांव में किसी सरकारी स्कूल या सामुदायिक भवन में होम क्वारंटीन किया जा रहा है.

 

आप भी हो सकते हैं इंडियन आर्मी में तीन साल के लिए शामिल, सेना ला रही है ऐसा प्लान

स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी ट्रेनों में 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकट रद्द

First published: 16 May 2020, 14:10 IST
 
पिछली कहानी
अगली कहानी
Client Image
Never miss a great news story!
We’ll send you exclusive news updates and features through the day.
Allow