जुड़वा बच्चों के साथ क्वारंटाइन सेंटर में रह रही मां की हुई मौत, किया जाएगा कोरोना टेस्ट

महिला की कलेंडा हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौत होने का मामला सामने है।

By: Bhawna Chaudhary

Published: 04 Jun 2020, 09:01 AM IST

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की सारंगढ़ निवासी महिला की कलेंडा हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौत होने का मामला सामने है। बता दें कि महिला रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 18 मई को स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इसके उपरांत वह अपने माता-पिता के साथ में सरायपाली विकासखंड के ग्राम कलेंडा में पहुंची। जहां वह कलेंडा के हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर 24 मई से रह रही थी।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसकी नियमित रूप से जांच की जा रही थी। महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे मंगलवार रात 3:30 बजे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि उसमे किसी तरह से कोरोना के लक्षण नहीं थे। फिर भी उसका आरटीपीसीआर के लिए सैंपल रायपुर भेज दिया गया।

उधर, धमतरी जिले में गुहाननाला क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक 24 वर्षीय युवती 1 जून की देर रात भाग गई बताया गया है कि वह स्थानीय गांव की रहने वाली है। पुलिस ने युवती के खिलाफ जुर्म दर्ज कर तलाश कर रही है।

Corona virus corona virus in india
Show More
Bhawna Chaudhary
और पढ़े
हमारी वेबसाइट पर कंटेंट का प्रयोग जारी रखकर आप हमारी गोपनीयता नीति और कूकीज नीति से सहमत होते हैं।
OK
Ad Block is Banned