लॉकडाउन में चौपट हुए कारोबार से परेशान किराना व्यापारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
कंटेनमेंट क्षेत्र सिंधी कॉलोनी का मामला, दुकान नहीं खुलने और आर्थिक स्थिति कमजोर होने से था परेशान
खंडवा. कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में कारोबार चौपट होने और आर्थिक स्थिति बिगडऩे से परेशान किराना व्यापारी ने रविवार रात घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार किराना व्यापारी बालचंद झामवानी (42) निवासी सिंधी कॉलोनी किराये की मकान में रहते थे। वहीं टैगोर कॉलोनी में में किराना दुकान थी। लॉकडाउन के बाद से दुकान बंद थी। इसी बात को लेकर बालचंद परेशान रहते थे। रविवार रात परिवार के साथ खाना खाया और सोने चले गए। रात करीब 2.30 बजे बालचंद ने कमरे में फंदा लगा लिया। पत्नी रूम में पहुंची तो बालचंद फंदे पर झूल रहे थे। पत्नी ने पड़ोसियों को परिजन को मामले की खबर दी। सूचना पर मोघट पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
दुकान बंद होने से डिप्रेशन में था बालचंद
मृतक के छोटे भाई सुरेश कुमार झामवानी ने बताया रात करीब 3 बजे बालंचद के सुसाइड करने की सूचना मिली तो छनेरा से खंडवा आया। बालचंद की किराना दुकान है, जो लॉकडाउन के बाद से बंद है। ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। घर में दो बेटियां हैं और पत्नी का नागपुर में इलाज चल रहा है। आर्थिक संकट और दुकान नहीं खुलने के कारण बालचंद परेशान रहता था। आए दिन फोन लगाकर कंटेनमेंट क्षेत्र खुलने और व्यापारी शुरू करने को लेकर बात करता था। भाई बालचंद ने व्यापार चौपट होने और आर्थिक संकट से परेशान होकर आत्महत्या की है।
अब पाइए अपने शहर ( Khandwa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज