बोकारो, जेएनएन। जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के पुंडरू गांव में रविवार को तड़के एक होटल में काम करने वाले कुक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि संजय राय (32 साल) चास के एक होटल में काम करता था। लॉकडाउन के बाद होटल बंद होने पर वह घर पर ही रह रहा था। पूरा परिवार उसी की कमाई पर चलता था। उसके घर में पत्नी, एक बच्ची और विधवा मां है, जिनके भरण पोषण की जवाबदेही उसी के सर पर थी।

इधर, घटना के बाद से संजय के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पति की मौत की खबर से पत्नी रह-रहकर अचेत हो जा रही है। फिर अपनी बच्ची को दुलारते हुए बिलखकर रोने लग रही है। उसकी एक ही चिंता है कि अब इस बच्ची का क्या होगा? वहीं, विधवा मां भी बेटे के आत्महत्या से सदमे हैं। उनको विश्वास ही नहीं हो रहा कि काम बंद होने को लेकर उनका संजय इतना तनाम में था कि वह अपना जीवन ही खत्म कर लेगा।

परिजनों को कहना है कि कोरोना वायरस के कारण जब से लॉकडाउन हुआ तब से होटल बंद था। इसके कारण पर घर वापस आ गया था और आमदनी भी बंद हो गई थी। इससे वह काफी दुखी रहने लगा था। इस संबंध में थाना प्रभारी सुदामा चौधरी को बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही यह विक्षिप्त की तरह रहता था। किसी से बातचीत नहीं करता था। उसका समान्य स्वभाव में बदलाव हो गया था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Posted By: Sagar Singh

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस