DA Image
11 मई, 2020|8:04|IST

अगली स्टोरी

लॉकडाउन में काम छूटा तो दिल्‍ली से बाइक पर चल पड़े दो युवक, बस्‍ती में ट्रक से टकराकर मौत 

वे दोनों दिल्‍ली की एक प्राइवेट कम्‍पनी में जॉब करते थे। लॉकडाउन में काम छूट गया। बीतते दिनों के साथ जमा पूंजी खत्‍म होने लगी तो बाइक से  घर के लिए निकल पड़े। सोमवार को गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्‍ती में उनकी बाइक, खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। दोनों गम्‍भीर रूप से घायल हो गए। थोड़ी देर बाद बस्‍ती के जिला अस्‍पताल में दोनों की मौत हो गई। 

यह दर्दनाक कहानी है आजमगढ़ के ममराजीपुर मेहनगर निवासी 28 वर्षीय फैसल अब्बास और बस्‍ती के कलवारी थाना क्षेत्र के बैड़ारी मुस्‍तहकम गांव निवासी 32 वर्षीय सूरज कुमार की। पुलिस के मुताबिक सूरज को कलवारी में ही रुकना था जबकि फैसल अब्‍बास को आजमगढ़ जाना था लेकिन दोनों में से कोई अपने घर नहीं पहुंच पाया। सूरज तो अपने घर के करीब तक पहुंचकर जान से हाथ धो बैठा। पुलिस ने हादसे की जानकारी दोनों के परिवारीजनों को दी। 

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें पर लाइक और पर फॉलो करें।
  • Web Title:two youth fasal abbas and suraj kumar moved for basti and azamgarh on bike both died in accident in basti