संवाद सहयोगी, बिल्हौर : औरैया हादसे के जख्म अभी सूखे भी नहीं थे कि मंगलवार की रात बिल्हौर के नानामऊ में भी सड़क प्रवासी कामगारों के खून से लाल हो गई। 43 प्रवासी कामगारों को लेकर गुरुग्राम से पश्चिम बंगाल जा रहा ट्रक नानामऊ में सामने से आ रहे ट्राला से टकराकर खंती में पलट गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीस से अधिक लोग घायल हो गए। अधिक घायल 12 कामगार बिल्हौर की सीएचसी में भर्ती कराए गए जहां से देर रात को छह को गंभीर अवस्था में हैलट अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न कुमार सिंह व एसडीएम साईं तेजा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम की एक फैक्ट्री के 43 कामगार को लेकर ट्रक (डब्ल्यूबी 57 बी 0502) से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण दिनाजपुर जा रहा था। नानामऊ तिराहे से आगे आरबीएस कोल्ड स्टोर के पास सिंगल रोड होने के कारण मजदूरों से लदा ट्रक सामने से आ रहे ट्राला (एचआर 38 डब्ल्यू3830) से भिड़ गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्राला सड़क की ओर पलट गया और ट्रक खंती में जा गिरा। ट्रक पलटने से कई कामगार उसमें लदे गृहस्थी के सामान के नीचे दब गए। चीखपुकार मची तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालना शुरू किया। सूचना पर बिल्हौर, कल्याणपुर और बिठूर थानाक्षेत्र की पुलिस भी पहुंची और घायलों को सीएचसी भेजा गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं। 18 लोगों को मामूली चोट लगी है। 12 घायलों को गंभीर देखकर सीएचसी में भर्ती कराया गया। देर रात इनमें से छह को हैलट रेफर कर दिया गया। रात करीब 11 बजे पुलिस ने जब क्रेन से ट्रक को सीधा खड़ाकर सामान हटवाया तो उसके नीचे से पांच साल के बच्चे का शव बरामद हुआ। सीओ देवेंद्र मिश्र ने बताया कि बच्चे का नाम लिबान मियां पुत्र अमजद है।
------
उन्नाव बार्डर से लौटाया गया था ट्रक
उन्नाव में बांगरमऊ थाने की पुलिस ने रात पौने आठ बजे ट्रक को रोककर चालक से वापस जाने के लिए कहा था। इसके बाद ट्रक वापस एक्सप्रेस-वे से अरौल कट पर उतरकर जीटी रोड पर कानपुर की ओर चला, रात सवा आठ बजे हादसा हो गया।
------
आधी गृहस्थी बेचकर जुटाया था ट्रक का भाड़ा
मजदूरों ने गुरुग्राम से पश्चिम बंगाल तक के लिए ट्रक मालिक को 1.40 लाख रुपये भाड़ा दिया था। इतनी मोटी रकम जुटाने के लिए मजदूरों को अपनी आधी गृहस्थी बेचनी पड़ी थी।
------
लगातार ट्रक चलाने की वजह से हुआ हादसा
घायल मजदूरों ने बताया कि ट्रक चालक सुबह से लगातार गाड़ी चला रहा था। दो-तीन स्थानों पर कुछ देर के लिए ही गाड़ी रोकी थी। पुलिस को ट्रक ड्राइवर व क्लीनर तो मिला लेकिन ट्राला का ड्राइवर फरार हो गया।
------
गंभीर घायलों के नाम
लुफ्तर मंडल सरकार, उसकी पत्नी नूरबानू और बेटियां अखरीना व पायल निवासी गांव चकबलीराम, अब्दुल करीम, उसकी मां कोहिनूर भाई सलाम और लुफ्तर का साला सुहैल निवासी गांव तपन, मंजू निवासी गांव कुरीजैसरा, राजू व मुनव्वर निवासी गंगारामपुर और गफ्फरपुर गांव निवासी राजकुमार।
Posted By: Jagran