गौरहारी (महोबा) में कोतवाली चरखारी के ग्राम बपरेता में घर सुनसान पाकर कीटनाशक दवा खाने से युवती की मौत हो गई। ग्राम बपरेता निवासी आराधना (18) पुत्री स्व. तुलाराम की शादी एमपी के गांव लक्ष्मणपुुरा में 11 अप्रैल की शादी तय हो गई थी लेकिन लॉकडाउन के चलते उसकी शादी टल गई।
शुक्रवार को उसकी मां खेतों में काम करने गई थी। तभी आराधना ने घर में एकांत पाकर कीटनाशक दवा खाली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की मां राजेश रानी आत्महत्या के बावत कुछ भी नहीं बता पा रही हैं।
घटना के समय मां खेत में काम करने गई थी और भाई-बहन बाहर खेल रहे थे। गौरहारी चौकी प्रभारी शिवरतन गुप्ता और हेड कांस्टेबल माशूक अली ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गौरहारी (महोबा) में कोतवाली चरखारी के ग्राम बपरेता में घर सुनसान पाकर कीटनाशक दवा खाने से युवती की मौत हो गई। ग्राम बपरेता निवासी आराधना (18) पुत्री स्व. तुलाराम की शादी एमपी के गांव लक्ष्मणपुुरा में 11 अप्रैल की शादी तय हो गई थी लेकिन लॉकडाउन के चलते उसकी शादी टल गई।
शुक्रवार को उसकी मां खेतों में काम करने गई थी। तभी आराधना ने घर में एकांत पाकर कीटनाशक दवा खाली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की मां राजेश रानी आत्महत्या के बावत कुछ भी नहीं बता पा रही हैं।
घटना के समय मां खेत में काम करने गई थी और भाई-बहन बाहर खेल रहे थे। गौरहारी चौकी प्रभारी शिवरतन गुप्ता और हेड कांस्टेबल माशूक अली ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।