विज्ञापन

लॉकडाउन में गुजरात से लौटते वक्त कन्नौज के युवक की जयपुर में मौत, परिजनों में मच गया कोहराम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज Updated Mon, 30 Mar 2020 06:52 PM IST
विज्ञापन
युवकों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते चिकित्सक
युवकों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते चिकित्सक - फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश में लॉकडाउन होने के बाद घर लौटकर आ रहे युवक की जयपुर राजस्थान में मौत हो गई। उसके मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन

हसेरन के ग्राम नगला पचू निवासी शेर सिंह पुत्र लालाराम 28 मार्च को अहमदाबाद से 40 लोगों के साथ डीसीएम से अपने घर के लिए निकला था।
29 मार्च की रात को जयपुर राजस्थान में उसकी मौत हो गई। रजनेश सिंह पाल ने बताया कि शेर सिंह पिछले 10 साल से अहमदाबाद में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। उदयपुर के पास शेर सिंह को खून की उल्टियां होने लगी, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। शेर सिंह की मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया।
शेर सिंह का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन पहुंचाया गया। सीएचसी पर गुजरात से लौटे 40 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. जगदीश निर्मल ने बताया कि लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया है लेकिन उनको एहतियात के तौर पर गांव से बाहर ही रखा गया है। 

उधर सौरिख में ग्राम सराय ठेकू में रहने वाला एक युवक गुरुग्राम से लौटकर आने के बाद क्वारंटीन हो गया। जानकारी पाकर नादेमऊ चौकी इंचार्ज अवधेश सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अजहर सिद्दीकी उसके घर पहुंचे। पुलिस ने युवक को घर से बाहर निकालकर चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जांच में हालत सामान्य मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

Spotlight

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Election
  • Downloads

Follow Us