प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरोनावायरस का असर भारतीय सेना पर भी पड़ा है. सेना में भी इससे जुड़े कई मामले आए हैं. इसी तरह का एक मामला दिल्ली में भी आया, जिसमें जवान को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना पॉजिटिव पाए गए इस जवान ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस और सेना ने इस घटना की पुष्टि की है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 वर्षीय सेना का ये जवान सिग्नलमैन के तौर पर राजस्थान के अलवर में तैनात था. जवान लंग कैंसर से पीड़ित था, उसका दिल्ली में धौला कुआं स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा था.
इलाज के दौरान जवान covid-19 पॉजिटिव पाया गया और फिर उसे 5 मई को दिल्ली के ही नारायणा में सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक अस्पताल के बाहर मंगलवार सुबह 4 बजे जवान का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.
डीसीपी (वेस्ट) दीपक पुरोहित ने बताया कि अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों ने आखिरी बार जवान को रात 1 बजे देखा था, जब वो टॉयलेट की ओर गया था. इसके बाद सुबह 4 बजे जवान का शव मिला.
परिवार को मदद देगी सेना
पुलिस के मुताबिक जवान ने कोई सूसाइड नोट नहीं छोड़ा है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि अपनी बीमारी से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. मृतक जवान महाराष्ट्र का रहने वाला था, लेकिन अपने परिवार के साथ अलवर में ही रहता था. सेना ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है.
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि परिवार को हर सभंव मदद मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही एक जांच भी इस मामले में सेना की ओर से शुरू की गई है. फिलहाल सेना मृतक जवान के परिवार का इंतजार कर रही है. उनके पहुंचने के बाद ही जवान की ऑटोप्सी कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बताएंगी कैसे होगा 20 लाख करोड़ के पैकेज का इस्तेमाल
For Latest News and Updates
ABP News uses cookie on this website to ensure a better User Experience, beautiful functionalities and to measure visitor behavior in order to improve the content.
By continuing to use this website, you agree to the use of these cookies.
ताजा खबरों और अपडेट के लिए
एबीपी लाइव नोटिफिकेशन चालू करें
किसी भी समय आप ब्राउजर सेटिंग से इसे मैनेज कर सकते हैं.