लाइव टीवी

गुमला: Coronavirus फैलाने के अफवाह में दो गुट भिड़े, युवक की मौत
Gumla News in Hindi

News18 Jharkhand
Updated: April 8, 2020, 8:45 AM IST
गुमला: Coronavirus फैलाने के अफवाह में दो गुट भिड़े, युवक की मौत
इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.

फवाह (Rumor) उड़ी थी कि एक पक्ष के लोग घूम-घूम कर थूक कर COVID-19 का संक्रमण फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई.

  • Share this:
गुमला. जिले के सिसई में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण फैलाने के अफवाह में दो गुट भिड़ गये. इस दौरान पिटाई से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद पुलिस मुख्यालय पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहा है. रांची से डीआईजी अमोल वी होमकर देर रात सिसई पहुंचे. डीआईजी के अलावा गुमला एसपी अंजनी कुमार झा मौके पर कैंप कर रहे हैं. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल (Police) की तैनाती की गई है.

जानकारी के मुताबिक, ऐसी अफवाह उड़ी कि एक पक्ष के लोग घूम-घूम कर थूक रहे हैं. घरों के अलावा तालाब एवं अन्य जगहों पर संक्रमण फैलाने की कोशिश हो रही है. इस अफवाह के बीच सिसई थानाक्षेत्र के भदौली गांव के पास एक युवक घूमता मिला. भदौली के लोगों ने उसे पीट दिया. मंगलवार रात करीब 8 बजे यह घटना घटी, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. पीड़ित युवक बसिया रोड का रहने वाला है.

जैसे ही बसिया के लोगों की वारदात की सूचना मिली, वे आक्रोशित हो गये. आक्रोशित भीड़ भदौली की तरफ बढ़ी. रास्ते में कुदरा गांव का एक युवक मिला. भीड़ ने उसे पीट दिया. इसके बाद मौके पर दोनों पक्षों के लोग जमा हो गये. घायल युवक को देर रात रेफरल अस्पताल गुमला ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. दूसरी ओर भदौली में पिटे युवक को इलाज के रिम्स भेजा गया है.



इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात 



इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. रांची, लोहरदगा और लातेहार से अतिरिक्त बल बुलाकर इलाके में तैनात किया गया है. डीआईजी और एसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं.

इनपुट- सुशील कुमार

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में घूम रहे युवक ने पुलिस को देखते ही तालाब में लगाई छलांग, मौत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गुमला से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: April 8, 2020, 8:23 AM IST
पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर
corona virus btn
corona virus btn
Loading