लुधियाना, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान किराए के लिए धमकाने वाले मकान मालिक से परेशान होकर किरायेदार ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। अब थाना जमालपुर पुलिस ने घटना के दो सप्ताह बाद मकान मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोेप में केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
एएसआइ पलविंदर पाल ने बताया कि मकान मालिक की पहचान गुरु तेग बहादुर नगर निवासी विशाल सेठी के रूप में हुई है।
पुलिस ने गुरु तेग बहादुर नगर गली नंबर 4 निवासी रितु शर्मा की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह किराये के मकान में रहती है। आरोपित करियाने की दुकान करता है जबकि उसका पति पंकज शर्मा फैक्ट्री में नौकरी करता था। लॉकडाउन के दौरान उसका पति काम पर नहीं जा रहा था। मकान का दो महीने का किराया देना था। इसके अलावा 7400 रुपये बिजली बिल दे दिया था।
इसके बावजूद आरोपित बार-बार दो महीने का किराया और बिजली का बिल मांग रहा था। 31 मई को आरोपित एक व्यक्ति के साथ आया और धमकाने लगा। किराया न देने पर मकान खाली करने के लिए कहने लगा। इसके चलते उसका पति परेशान रहने लगा। छह जून की तड़के ढाई बजे उसका पति उल्टियां करने लगा। पूछने पर उसने बताया कि उसने पोटाश खा ली है, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि घटना वाले दिन रितु शर्मा के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई की थी। मगर एक सप्ताह बाद महिला ने कहा कि पुलिस ने उसके गलत बयान दर्ज कर लिए हैं, जिसके चलते उसने अधिकारियों के बाद नई शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। इसी के आधार पर पुलिस ने अारोपित पर केस दर्ज कर तलाश शुरू की है।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Posted By: Vipin Kumar