Top
Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

गुरुग्राम में कोरोना के डर की वजह से गार्ड ने खुद को मारी गोली, रिपोर्ट आनी थी बाकी

गुरुग्राम (Gurugram) में कोरोना की खौफ ने एक सिक्योरिटी गार्ड को खुद को गोली मारने पर मजबूर कर दिया। जबकि रिपोर्ट अभी आई भी नहीं थी।

गुरुग्राम में कोरोना के डर की वजह से गार्ड ने खुद को मारी गोली, रिपोर्ट आनी थी बाकी
X

देश में तेजी से फैल रहा कोरोना महामारी लोगों को तनाव में डाल रहा है। वहीं, कुछ ऐसे लोगों की घटना सामने आ रही है, जो कोरोना डर ​​के कारण सुसाइड कर रहे हैं। हरियाणा के गुड़गांव में एक ऐसी ही घटना सामने आई है।

यहां के एक सिक्योरिटी गार्ड ने कोरोना खौफ की वजह से खुद को गोली मारकर सुसाइड (Suicide) कर ली। यह घटना सुशांत लोक की है। बताया जा रहा है कि मृतक एक बिजनेसमैन के घर पर सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात था।

बिजनेसमैन के परिवार में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से सभी लोग अपने ही घर में आइसोलेट थे। इसी के चलते 13 जून को कोरोना जांच के लिए गार्ड का नमूना लिया गया। अभी तक रिपोर्ट भी नहीं आई थी कि इसके पहले सुसाइड की घटना सामने आ गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जहां मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा निवासी अमर सिंह के रूप में हुई। वहीं, घटना के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल कमरे में एक सुसाइड नोट मिला। नोट में लिखा था कि वह कोरोना के डर से आत्महत्या करने जा रहा है। उधर, पुलिस की पूछताछ में बिजनेसमैन ने बताया कि सोमवार सुबह करीब चार बजे अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

सभी लोग मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि गार्ड ने खुद को गोली मार ली। इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सेक्टर 29 थाने के एसएचओ मनोज ने बताया कि गार्ड की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। गार्ड ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारी है।

Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story
Top